¡Sorpréndeme!

Swapna Barman: पैरों में 6 उंगली, छोटा कद और आंखों में Olympic का सपना | Quint Hindi

2019-10-01 157 Dailymotion

Jakarta Asian games-2018 में गोल्ड मेडल जीतने वाली Swapna Barman ने भारतीय फैंस को एक अलग खेल से मिलाया- Heptathalon. Swapna के दोनों पैरों में 6-6 उंगलियां है. इस कारण ही उन्हें लोगों ने कई बार कहा कि वो आगे चलकर सफल नहीं हो पाएगी. इसके बावजूद स्वपना ने हर तरह की तकलीफ और लोगों की धारणाओं से लड़ते हुए अपने लिए जगह बनाई. स्वपना कहती हैं कि वो खुद के लिए एकदम ‘परफेक्ट’ हैं.
#SwapnaBarman #Heptathalon